रविवार, 21 मई 2023

Attitude Sad Status ; New Sad Status for Girls in Hindi #Love Sad Status for Girls #SAD SAYARI


sad post my bloger pless me follow

10+ Sad Status for Girls | Sad Shayari  

10+ Sad Status for Girls | Sad Shayari for Girl




SAWAN KUMAR KHOWAL PARBHUWAL


वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए..!

चलता रहुगा पथ पर चलने में #माहिर बन जाऊँगा,
या तो #मंजिल मिल जायेगी या अच्छा #मुसाफिर बन जाऊँगा..

ज़िन्दगी #दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,
ये मेरा ही #हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया...

बुला रहा है कौन #मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई #उदास बेक़रार है..!

sad post my bloger pless me follow


Feeling Sad Status For Girls in Hindi





अभी एक #टूटा तारा देखा,
#बिलकुल मेरे जैसा था..!
#चाँद को कोई फर्क न पड़ा,
#बिलकुल तेरे जैसा था..!

जिन रास्तों पर अब #निकल पड़ी हूँ,
अब वहा से पीछे नहीं #मुड़ना नहीं चाहती,
और कट #चुके है पंख मेरे,
अब छोड़ो #यार मैं उड़ना नहीं चाहती..!

तुम मानो या न मानो लेकिन जितनी #मुहब्बत तुमसे की है..!
उतनी किसी से न #किए है और न करेंगे..!

शायरी के लिए कुछ #ख़ास नहीं चाहिए,
एक यार चाहिए और वो भी #दगाबाज चाहिए..!

Love Sad Status for Girls

पता नहीं अब मेरा दिल कभी #तैयार होगा..!
मुझे तेरे सिवा अब किसी और से #प्यार नहीं होगा..!


इंसान को बुलना सिखने में २ #साल लग जाते है..!
लेकिन कौन सा #लफ्ज़ कहाँ बोलना है..!
ये सिखने में पूरी #ज़िन्दगी निकल जाती है..!

पलकों की #हद तोड़ के, #दामन पे आ गिरा,
एक #आसूं मेरे सब्र की, #तोहीन कर गया..!

#यकीन था कि – तुम #भूल जाओगे मुझको,
#खुशी है कि – तुम #उम्मीद पर खरे उतरे..!

New Sad Status for Girls in Hindi


दिलों में खोट जुबां से #प्यार करते हैं..!

बहुत से लोग #दुनिया में बस यही प्यार करते हैं..!

आज जरूरत है #जिनकी वो पास नही है
अब उनके दिल मे वो #एहसास नही है
तड़पते है हम दो पल बात करने को #शायद
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है..!

उजड़ जाते हैं वो लोग जो,
किसी से बेपरवाह #मोहब्बत करते हैं..!

है कोई #वकील इस जहान में,

जो हारा हुआ #इश्क जीता दे मुझको….!

Attitude Sad Status in Hindi

हर #सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह #बदला था..!

रहता तो #नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हूँ पी #राखी है..!

मेरी ज़िन्दगी का #मकसद पूछते है लोग,
सुनो बेवजह भी #जीते हैं हम जैसे लोग..!

मैंने इश्क़ की कुछ #कहानियाँ लिखी थी,
चाहतो से भरी कुछ #नादानियाँ लिखी थी,
उसने पढ़ा और एक #पल में कह दिया नेहा तूने,
#मोहब्बत नहीं #बेमानिया लिखी थी..!



PLESS LIKE FOLLOW




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें